Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लॉकडाउन : मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों आदि के लिए चली 6 विशेष ट्रेनें - Sabguru News
होम Breaking लॉकडाउन : मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों आदि के लिए चली 6 विशेष ट्रेनें

लॉकडाउन : मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों आदि के लिए चली 6 विशेष ट्रेनें

0
लॉकडाउन : मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों आदि के लिए चली 6 विशेष ट्रेनें

नई दिल्ली। श्रमिक दिवस के मौके पर सरकार ने लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न भागों में फंसे मजदूरों एवं छोटे कामगारों, पर्यटकों, विद्यार्थियों एवं अन्य व्यक्तियों को उनके गृहनगर तक पहुंचाने के लिए उद्देश्य से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है जिसके तहत आज शाम छह गाड़ियां चलाई जा रहीं है।

रेल मंत्रालय में सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त बाजपेई ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य सरकारों के अनुरोध पर ये स्पेशल ट्रेनें एक स्थान से दूसरे स्थान तक सीधे चलायीं जाएंगी और यात्रियों को पहुंचाने के लिए मानक प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाएगा। रेलवे एवं राज्य सरकारें श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के सुचारु रूप से परिचालन एवं समन्वय के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करेंगी।

बाजपेई ने बताया कि आज श्रमिक दिवस पर रात्रि में छह गाड़ियां -लिंगमपल्ली से हटिया, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से लखनऊ, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया तक चलाईं जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में यात्रा के लिए यात्रियों को कोई टिकट नहीं लेना पड़ेगा। चूंकि ये नियमित ट्रेनें नहीं हैं और इन्हें राज्यों के अनुरोध पर चलाया जा रहा है इसलिए रेलवे ने काेई टिकट बुक नहीं करेगी।

उन्होंने हिदायत दी कि चूंकि ये ट्रेनें राज्य सरकार के अनुरोध पर चलाई जा रहीं है जिससे यात्रियों की पहचान और उनकी यात्रा की अनुमति के बारे में राज्य सरकारें फैसला करेंगी। राज्य सरकार की सूची के आधार पर ही यात्रियों को स्टेशन आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी भी दशा में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने के उद्देश्य से नहीं आना चाहिए।

हम किसी भी व्यक्ति और किसी समूह को टिकट जारी नहीं करेंगे। हम सिर्फ उन यात्रियों को ट्रेन में सवार होने देंगे जिन्हें राज्य सरकार के अधिकारी रेलवे स्टेशन लाएंगे। ट्रेन में किसको यात्रा करनी है, इसका फैसला करने का अधिकार केवल राज्य सरकार का होगा।

बाजपेई ने बताया कि यात्री जिस राज्य से सवार होंगे, उस राज्य की सरकारें यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सावधानियों का पालन करते हुए सेनिटाइज़्ड बसों में एक एक बैच के रूप में लाएंगी और फिर स्टेशन पर ट्रेन में बिठाने से पहले यात्रियों की जांच की जाएगी और जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हाेंगे उन्हें ही यात्रा करने की अनुमति होगी।

गंतव्य वाले राज्यों में ये ट्रेनें यदि अलग अलग स्टेशनों पर रुकेंगी तो उन अलग अलग स्टेशनों के लिए निर्धारित कोच होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक यात्री के लिए फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा। भोजन एवं पानी गाड़ी छूटने वाले स्टेशन की राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। लंबी दूरी वाली गाड़ियों में रेलवे भोजन उपलब्ध करायेगी। रेलवे का प्रयास होगा कि ये यात्री सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता का पालन करते हुए यात्रा करें।

बाजपेई ने बताया कि गंतव्य पर पहुंचने पर यात्रियों की पुन: राज्य सरकार जांच कराएगी। यदि ज़रूरी हुआ तो उनको क्वारेंटाइन किया जाएगा और यदि जरूरत नहीं हुई तो उनके आगे की यात्रा की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आपदकाल में रेलवे के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने देशवासियों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसमें सभी का सहयोग एवं समर्थन अपेक्षित है।

यह भी पढें
देश में लॉकडाउन की अवधि 4 मई से दो सप्ताह और बढी
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर रेड, ग्रीन जोन के बारे में नए दिशा-निर्देश जारी
लॉकडाउन : मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों आदि के लिए चली 6 विशेष ट्रेनें
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2715 हुयी, 145 की मौत
कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार,1152 की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस के 223 नये मामलों की पुष्टि
देश के चार राज्यों में कोरोना से लगभग 60 प्रतिशत संक्रमित
अमेरिका: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,000 मामलों की पुष्टि