अजमेर। भारतीय रेलवे ने आर-वालेट के जरिए सामान्य टिकट बुक करने पर दिए जाने वाले बोनस को फरवरी 2020 तक बढ़ा दिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक महेशचंद जवेलिया के अनुसार रेलवे बोर्ड ने रेलवे के सभी जोन को उक्त आशय के आदेश जारी कर दिए है। पहले पांच फीसदी बोनस की यह योजना 24 अगस्त 2019 तक थी जिसे अब छह माह के लिए बढ़ाते हुए 24 फरवरी 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मोबाइल पर सामान्य टिकट बुक कराने में यात्रियों की रुचि के मद्देनजर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आर-वालेट के जरिए मोबाइल टिकट पर पांच फीसदी बोनस दिया जा रहा है।
रेलवे आर-वालेट में रिचार्ज कराते समय पांच प्रतिशत का बोनस देता है। आर-वालेट रेलवे का गेटवे है जिसके जरिए जनरल टिकट बनाने के लिए ट्रांजेक्शन किया जाता है। यह एक प्रीपेड व्यवस्था है।