अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद मंडल के वटवा डीजल शेड द्वारा पर्यावरण हितैषी बायोडीजल से चलने वाली पहली ट्रेन संख्या 12959 बांद्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस को अहमदाबाद से भुज के बीच चलाया गया।
मण्डल रेल प्रबंधक दीपक झा ने बताया कि साबरमती स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया जिसमें दृष्टि फाउंडेशन की सहभागिता से पर्यावरण जागरुकता तथा स्वच्छ रेल परिसर संकल्पना को साकार किया गया।
पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अहमदाबाद की अध्यक्ष प्रीति झा और उनकी टीम तथा मण्डल के अधिकारियों द्वारा साबरमती रेलवे अस्पताल परिसर, म्यूजिक स्कूल तथा मण्डल कार्य़ालय परिसर में बीट एयर पोल्यूशन की संकलप्ना के साथ बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया उन्हें वर्ष भर हराभऱा बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
झा ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है एवं इसी की बदौलत हमें स्वस्थ हवा मिलती है हमें इसके संरक्षण की दिशामें सभी को जागरुक रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि आठ जून को अहमदाबाद मण्डल की टीम जनभागिता के तहत सौ से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में साबरमती नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाए जा रहे महाअभियान में श्रमदान कर अपना योगदान करेगी। उनके अनुसार यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने शहर को और भी सुन्दर बनाने में अपना योगदान दें।
वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सुनील बिश्नोई के नेतृत्व में कल्चरल टीम द्वारा अहमदाबाद स्टेशन पर पर्यावरण जागरुकता एवं स्वच्छ रेल परिसर जागरुकता के लिए नुक्कड नाटक भी आयोजित किया गया।
वटवा डीजल शेड द्वारा इस अवसर पर ट्रेन संख्या 12959 बांद्रा टर्मिनस- भुज एक्सप्रेस को अहमदाबाद से भुज के बीच बायोडीजल से चलाकर विशेष उपलब्धि हासिल की गयी। वटवा डीजल शेड में 135 इंजनों को बायोडीजल से चलाया जाएगा।
मण्डल के भुज, गांधीधाम, पालनपुर, महेसाणा और विरमगाम स्टेशनों तथा साबरमती और वटवा डीजलशेड, बडी लाइन, कोचिंग डिपो, कांकरिया कोचिंग डिपो, कालुपुर हेल्थ यूनिट और मेमू शेड मे भी पर्यावरण जागरुकता तिाा स्वच्छता के लिए पेड़ लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया गया।