श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों की ओर से चलाए गए ऑपरेशन में मंगलवार को त्राल सेक्टर में हुई आतंकी मुठभेड़ में तीन आतंकियों में से एक गजवत-उल-हिंद ( Ghazwat-ul-Hind) का सरगना हामिद लल्हारी (Hamid Lelhari) को मौत के घाट उतार दिया।
दरअसल, ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ के तहत सेना की रणनीति है कि आतंकी कमांडर चुने जाने या चर्चा में आते ही जल्द से जल्द आतंकियों को खत्म कर दिया जाए। वहीं अब इसका असर भी दिखने को मिल रहा है।
जानकारी में बता दें, जाकिर मूसा के बाद गजवत-उल-हिंद का सरगना हामिद लल्हारी को बनाया गया था। लल्हारी ने ही नावेद और जुनैद को भी अपने आतंकी संगठन में शामिल कर लिया था। तीनों जैश के लिए ही काम किया करते थे। इसी साल 24 मई को पुलवामा जिले में सेना की जॉइंट टीम ने एक मुठभेड़ में जाकिर मूसा को मौत के घाट उतारा है। मूसा की मौत के बाद घाटी में आतंकी साजिशों को अंजाम देने की कोशिश रहे है।