वाशिंगटन। अमरीका में मिसौरी के कंसास शहर में एक रेस्त्रां में शुक्रवार को अज्ञात हमलावर ने गोलीबारी की जिसमें तेलंगाना के एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने हमलावर के संबंध में सूचना देने वालाें को 10 हजार डाॅलर का इनाम देने की घोषणा की है।
कंसास पुलिस का दावा है कि हमलावर ने लूटपाट के इरादे से गोलीबारी की जिसमें शरत कोप्पू (26) की मौत को गयी। पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीसीटीवी का फुटेज डाल कर बदमाश को पकड़वाने में लोगों से मदद मांगी है। वीडियो में बदमाश सफेद और भूरी रंग की शर्ट में नजर आ रहा है।
शरत के दोस्त ने शनिवार को तेलंगाना के वारांगल जिले में रहने वाले उसके परिजनों को घटना के बारे में फोन पर जानकरी दी। कंसास में यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी में एम एस की पढ़ाई करने वाला शरत शुक्रवार शाम अपने दोस्तों के साथ जेस फिश एडं चिकन मार्केट में एक रेस्त्रां में बैठा था। इस दौरान हुए हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोस्तों ने तत्काल शरत को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शरत के पिता राम मोहन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राज्य के प्रवासी मामलों के मंत्री के टी रामा राव से बेटे के शव को घर लाने में मदद मांगी है।
शरत के परिजनों ने विदेश मंत्री से इस मामले को देखने और दोषियों को पकड़वाने में मदद की भी गुहार लगाई है। परिजनों के अनुसार अमरीका स्थित भारतीय दूतावास से शरत के शव को अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद भेजे जाने का अनुरोध किया गया है।
शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शरत की हत्या पर दुख जताया है और पीड़ित परिवार को हर मदद मुहैया कराने का भरोसा दिया है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शरत हैदराबाद के वास्वी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई पूरी करने के बाद इसी शहर की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करने लगा था और एमएस करने के लिए वह इसी वर्ष जनवरी में अमरीका गया था। उसे यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी में पढ़ने के लिए पूर्ण स्कॉलरशिप मिली थी।