स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच दिनों-दिन रिश्ते बिगड़ते जा रहे है। दोनों देश एक-दूसरे पर तीखे शब्दो का इस्तेमाल करते है। इस बीच एक किस्से ने दोनों देशों को एक दोस्ती का पैगाम दिया है। जी हाँ, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। पाकिस्तान ने पहला मैच ब्रिसबेन में खेला। ब्रिसबेन में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को एक भारतीय मिल गया। वो एक टैक्सी ड्राइवर था।
ब्रिसबेन में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने रेस्टोरेंट जाने के लिए यह एक टैक्सी की और इसका ड्राइवर के भारतीय था। भारतीय टैक्सी ड्राइवर ने पाक खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट तक छोड़ने के पैसे लेने से इनकार कर दिया। वहीं पाक खिलाड़ियों ने भी भारतीय ड्राइवर के इस प्यार और इज्जत को देखते हुए उन्हें अपने साथ डिनर करने के लिए बुलाया।
यह किस्सा ऑस्ट्रेलिया के एक रेडियो प्रेजेंटर एलिसन मिशेल ने बताया। उन्होंने ने बताया कि उनको इस किस्से की जानकारी कैब ड्राइवर से मिली जिसने उन्हें ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम की यात्रा के दौरान किस्सा सुनाया।
बता दें, रविवार को पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पारी और 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच के चौथे दिन पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में 335 रन ही बना पाई। वहीं पहली पारी में वह महज 240 रन पर ढेर हो गई थी।