Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रोहित, पंत, शुभमन, पृथ्वी, सैनी आइसोलेशन में रखे गए - Sabguru News
होम Sports Cricket रोहित, पंत, शुभमन, पृथ्वी, सैनी आइसोलेशन में रखे गए

रोहित, पंत, शुभमन, पृथ्वी, सैनी आइसोलेशन में रखे गए

0
रोहित, पंत, शुभमन, पृथ्वी, सैनी आइसोलेशन में रखे गए
Indian team players Rohit Pant Shubman Prithvi Saini placed in isolation
Indian team players Rohit Pant Shubman Prithvi Saini placed in isolation

मेलबोर्न। भारतीय टीम के खिलाड़ियों रोहित शर्मा, रिषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी ने नए साल के मौके पर बाहर एक इंडोर रेस्टोरेंट में डिनर किया है जिसके कारण उन्हें एहतियातन आइसोलेशन में रखा गया है। दोनों टीमों के बीच सात जनवरी से सिडनी में तीसरा टेस्ट होना है।

भारतीय मूल के एक प्रशंसक ने वीडियो पोस्ट किया था जिसमें ये खिलाड़ी नए साल की पूर्वसंध्या के मौके पर एक इंडोर रेस्टोरेंट में डिनर कर रहे थे। प्रशंसक ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि उसने इन खिलाड़ियों के बिल का भुगतान किया था जिसके बाद पंत ने उन्हें गले लगाया था। हालांकि बाद में प्रशंसक ने ट्वीट डिलीट कर लिया और कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जो बताया गया है कि पंत ने मुझे गले लगाया,वह गलत है।

प्रशंसक ने ट्वीट कर कहा, मैंने कभी नहीं कहा कि पंत ने मुझे गले लगाया है। पिछले ट्वीट में अतिउत्साह में यह बात सामने आयी थी और मैं इस गलतफहमी के लिए माफी मांगता हूं।

इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस मामले की जांच करेंगे और देखेंगे कि इन खिलाड़ियों ने जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है कि नहीं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा, ऑस्ट्रेलिया और भारतीय मेडिकल टीम की सलाह पर इन खिलाड़ियों को एहतियातन आइसोलेशन में रखा गया है। यह खिलाड़ी टीम के अन्य सदस्यों से अलग रहेंगे और यात्रा तथा ट्रेनिंग भी अलग से करेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने कहा, इन खिलाड़ियों को भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के अन्य सदस्यों की सुरक्षा को देखते हुए सख्त प्रोटोकॉल के साथ अलग से ट्रेनिंग करने की इजाजत दी गयी है। ऐसे ही उपाय बिग बैश लीग में भी अपनाए गए थे। बिग बैश के दौरान ब्रिस्बेन हीट के दो खिलाड़ियों ने जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था।

अभी हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि भारत ने इस प्रोटोकॉल पर सहमति जतायी है या नहीं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी टीम के प्रोटोकॉल के अनुसार खुले में ही खाना खाने जाते हैं। दोनों टीमें फिलहाल मेलबोर्न में ही ट्रेनिंग कर रही हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेटरों की सुरक्षा और कोरोना के खतरे को कम करने के लिए कड़ा प्रोटोकॉल बनाया है। इसके अनुसार खिलाड़ी बाहर निकलकर सार्वजनिक स्थल पर जा सकते हैं और रेस्टोरेंट में डिनर भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें खुली जगह में बैठना होगा।

उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जनवरी से सिडनी में तीसरा क्रिकेट टेस्ट होना है और इसके लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा को शामिल किया गया है जिन्होंने हाल ही में अपना क्वारेंटीन पीरियड पूरा किया था। रोहित को टेस्ट टीम में उपकप्तान भी बनाया गया है।