Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Indian team to play 1600th match agenst nz - अपना 1600वां मैच खेलने उतरेगा भारतीय टीम - Sabguru News
होम Sports Cricket अपना 1600वां मैच खेलने उतरेगा भारतीय टीम

अपना 1600वां मैच खेलने उतरेगा भारतीय टीम

0
अपना 1600वां मैच खेलने उतरेगा भारतीय टीम
Indian team to play 1600th match agenst nz
 Indian team to play 1600th match agenst nz
Indian team to play 1600th match agenst nz

नयी दिल्ली । भारत न्यूजीलैंड दौरे में बुधवार को नेपियर में मेजबान टीम के खिलाफ जब पहला वनडे खेलने उतरेगा तो यह उसके क्रिकेट इतिहास का 1600वां मैच होगा।

भारत ने 1932 में अपना क्रिकेट सफर शुरू किया था जो 87 वर्ष गुजर कर अब 1600 मैचों पर पहुंचने जा रहा है। भारत ने अब तक 533 टेस्ट, 956 वनडे और 110 ट्वंटी-20 खेले हैं। भारत पांच मैचों की सीरीज में पहले वनडे में उतरने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर लेगा। भारत इसके साथ ही कुल 1600 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाला तीसरा देश बन जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 1854 मैच और क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड ने 1833 मैच खेले हैं।

भारत ने अपने 1599 मैचों में 713 जीते हैं, 615 हारे हैं, 11 टाई रहे हैं, 217 ड्रा रहे हैं और 43 में कोई परिणाम नहीं निकला है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड भी इस सीरीज का चौथा मैच खेलने के साथ ही अपने 1300 अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे कर लेगा। न्यूजीलैंड ने अब तक 1296 मैचों में 488 जीते हैं और 589 हारे हैं।

भारत ने न्यूजीलैंड में आखिरी बार वनडे सीरीज 2008-09 में जीती थी। तब भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्ज़ा किया था। भारत को 2013-14 में न्यूजीलैंड दौरे में पांच मैचों की वनडे सीरीज में 0-4 से हार मिली थी।

भारत ने न्यूजीलैंड से हालांकि पिछली दो घरेलू वनडे जीती हैं। भारत ने 2016-17 में न्यूजीलैंड को 3-2 से और 2017-18 में 2-1 से हराया था। एकदिवसीय क्रिकेट में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ओवरआल 101 मैच खेले हैं जिनमें से उसने 51 जीते हैं, 44 हारे हैं, एक टाई रहा है और पांच में कोई परिणाम नहीं निकला है।

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट और वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड पहुंची है। भारत ने दोनों सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।