अबू धाबी। एक करोड़ 20 लाख दिरहम का नगद लाॅटरी पुरस्कार जीतने वाली प्रवासी भारतीय महिला सपना नायर ने कहा है कि वह इस धन का इस्तेमाल अपने परिवार की बेहतरी और धार्मिक कार्यों के लिए करेंगी और अपनी जीवनशैली में बदलाव का उनका कोई इरादा नहीं है।
सपना का यह जैकपाॅट लाटरी पुरस्कार बुधवार को निकला है। पांच वर्ष की बेटी की मां सपना ने लाटरी का टिकट नौ जून को आॅनलाइन खरीदा था जिसका टिकट नंबर 217892 था।
वरिष्ठ इंजीनियर के तौर पर काम कर रही सपना ने इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद कहा कि मैं पहले की तरह ही कार्यालय जा रही हूं, अपनी जीवनशैली को बदलने का मेरा कोई इरादा नहीं है, मैं अपनी नौकरी लगातार करती रहूंगी। मुझे अपनी नौकरी से लगाव है इसलिए मैं बड़ा बदलाव करने की नहीं सोच रही हूं।
सपना के पति प्रेम ने कहा कि जब उनकी पत्नी ने लाॅटरी जैकपाॅट पुरस्कार निकलने की बात बतायी तो उन्हें भी आश्चर्य हुआ। सपना ने कहा कि मैंने अपने पति को यह नहीं बताया था कि मैंने लाटरी का टिकट खरीदा है इसलिए जब उसने एक करोड़ 20 लाख दिरहम का पुरस्कार जीतने की बात पति को बताई तो वह भौंचक रह गए। उनके लिए यह बहुत बड़ा आश्चर्य था।
सपना ने कहा कि वह लाॅटरी पुरस्कार से मिलने वाली राशि का एक हिस्सा अन्य की मदद में खर्च करेगी और इसकी चर्चा उन्होंने अपनी छोटी बहन नक्षत्रा से भी की है।