गोल्ड कोस्ट। भारतीय महिला हॉकी टीम ने पिछली हार से सबक लेते हुये शुक्रवार को यहां 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन मलेशिया के खिलाफ अपने पूल ए मैच में 4-1 से शानदार जीत अपने नाम कर ली।
भारत को अपने से निचली रैंक वेल्स के खिलाफ खेलों के पहले ही दिन 2-3 से करीबी हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन पटरी पर लौटते हुये रानी की कप्तानी वाली टीम ने दूसरे ही दिन खुद को संभाल लिया।
भारतीय टीम के लिये गुरजीत कौर ने छठे और 39वें मिनट में दो गोल दागे। इसके अलावा कप्तानी रानी ने 55वें मिनट और लालरेमसियामी ने आखिरी समय में 59वें मिनट में चौथा गोल दागा। मलेशिया के लिये एकमात्र गोल 38वें मिनट में नुरानी राशिद ने किया।
हॉकी इंडिया (एचआई) ने भारतीय महिलाओं के जीत की पटरी पर लौटने की खुशी व्यक्त करते हुये कहा“ हमारी महिला टीम ने दूसरे मैच में मलेशिया के खिलाफ एकतरफा प्रदर्शन करते हुये गोल्ड कोस्ट में शानदार जीत दर्ज की और दिखा दिया कि उनमें खेल को नियंत्रित करने की काबिलियत है।”