अजमेर। भारतीय युवा कांग्रेस की युवा क्रांति यात्रा केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों काे लेकर मंगलवार को अजमेर से अगले पड़ाव के लिए रवाना हुई।
गत 26 नवम्बर से प्रारंभ हुई यह यात्रा आगामी तीस जनवरी शहीद दिवस को दिल्ली में सम्पन्न होगी। यात्रा सोमवार रात अजमेर पहुंची थी और मंगलवार को किशनगढ़ के लिए प्रस्थान कर गई। यह दूदू, बगरु, शाहपुरा होते हुए जयपुर पहुंचेगी।
यात्रा के मीडिया समन्वयक डा. सुनील लारा ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्वेश्य सभी राज्यों में युवाओं एवं जनसामान्य से जुड़े मुद्दे, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, पेट्रोल डीजल के बढते दाम, महंगाई, राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार तथा मोदी सरकार में सभी के खातों में पन्द्रह लाख रुपए जमा कराने जैसे मुद्दों से जनसाधारण को अवगत कराना है। यात्रा करीब 22 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी।