Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
युवाओं को वैवाहिक साइटों के बजाय डेटिंग एप पसंद - Sabguru News
होम Breaking युवाओं को वैवाहिक साइटों के बजाय डेटिंग एप पसंद

युवाओं को वैवाहिक साइटों के बजाय डेटिंग एप पसंद

0
युवाओं को वैवाहिक साइटों के बजाय डेटिंग एप पसंद
Indian youth prefer dating apps over matrimonial sites: Survey
Indian youth prefer dating apps over matrimonial sites: Survey
Indian youth prefer dating apps over matrimonial sites: Survey

नई दिल्ली। भारतीय युवा वैवाहिक साइटों और विज्ञापनों के बजाय मोबाइल डेटिंग एप और सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से जुड़ना ज्यादा पसंद करते हैं। मंगलवार को जारी एक सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है।

सर्वेक्षण के हवाले से एसोचैम ने एक बयान में कहा कि कुल उत्तरदाताओं में से करीब 55 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने निर्धारित मानदंडों और परंपराओं से हटकर अनौपचारिक डेटिंग, अर्थपूर्ण संबंध/कनेक्शन के लिए डेटिंग ऐप का इस्तेमाल किया।

एसोचैम के सोशल मीडिया शाखा ने चार मेट्रो शहर समेत 10 बड़े शहरों में 20 से 30 साल की आयुसीमा के 1,500 लोगों पर एक जनवरी से 10 फरवरी के बीच यह सर्वे आयोजित किया था।

बयान में कहा गया कि उत्तरदाताओं में अधिकतर लोगों ने कहा कि यह सुरक्षित है, क्योंकि इससे उन्हें अनामिकता की अनुमति मिलती है, भले ही उनके पास उसे दिखाने का विकल्प हो।

एसोचैम के प्रधानसचिव डीएस रावत ने कहा कि निकट भविष्य में डेटिंग एप को और ज्यादा प्रसिद्धि मिलेगी, क्योंकि यह ऑनलाइन लोगों से मिलने और उनके साथ जुडने के अवसरों की पेशकश करते हैं।

उन्होंने कहा कि फिलहाल यह एक नवोदित स्तर पर है और इसका मूल्य 500 करोड़ रुपए का भी नहीं है, लेकिन भारत मे बढ़ती युवाओं की संख्या ऑनलाइन डेटिंग के लिए प्रयास कर रही है और आने वाले दिनों में यह एक करोड़ों का उद्योग बन जाएगा।