जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकस टुकड़ी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पंसार सीमा चौकी के निकट अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के एक जासूसी ड्रोन को मार गिराया जो हथियारों को ढोने के काम में लाया जा रहा था।
बीएसएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इस ड्रोन के इस्तेमाल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी एवं पाक रेंजर्स की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। इनकी भागीदारी के बिना ड्रोन संचालित नहीं किया जा सकता और न ही वह सीमा पार कर सकता था।
जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ के महानिरीक्षक एन एस जामवाल ने संवाददाताओं से कहा कि एक बड़ी आतंकवादी कार्रवाई को टाल दिया गया। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने आज तड़के कठुआ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन (हेक्सा कॉप्टर डोन) को मार गिराया।
उन्होंने कहा कि ड्रोन एक एमए कार्बाइन मशीन गन (अमरीका निर्मित), दो 60 राउंड मैगजीन और सात चीनी ग्रेनेड ले जा रहा था। उन्होंने कहा कि बीएसएफ की खुफिया शाखा को पाकिस्तान की ओर से हथियारों और गोला-बारूद ढोने के लिए ड्रोन के संभावित उपयोग के बारे में इनपुट मिल रहे थे।