सबगुरु न्यूज़| घूमने-फिरने का शौक लगभग हर व्यक्ति को होता हैं। कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं भी हैं जब विदेश जाने का मौका मिलता हैं लेकिन वीजा के असमंजस वाली फॉर्मेलिटीज के चलते मौका हाथ से निकल जाता हैं। लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जहां जाने के लिए भारतियों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। तो आइये जानते हैं उन देशों के बारे में।
होंगकोंग : हॉन्ग कॉन्ग जैसे खूबसूरत देश में भले कौन नहीं घूमना चाहेगा। हॉन्ग कॉन्ग में 14 दिनों तक आप बिना वीजा के रह सकते हैं।
अंटार्कटिका : अंटार्कटिका घूमने का सपना है तो यहां जाना भी आसान है इस ट्रिप के लिए आपको वीजा की जरूरत नहीं है। यहां घूमने लायक जगह हैं- साउथ शेटलैंड आयलैंड, रोस आयलैंड, लिविंगस्टोन आयलैंड, एलिफेंट आयलैंड, लेक वोस्टोक।
लाओस : प्राकृतिक हरियाली से भरे इस देश में घूमने के लिए भी भारतीयों को वीजा की जरुरत नहीं है। यहां भी ऑन आराइवल वीजा की सुविधा उपलब्ध है।
भूटान : भूटान कभी भारत का ही हिस्सा रहा भूटान देखने का मन है तो यहां भी बिना वीजा के जाया जा सकता है। यहां घूमने लायक जगह हैं- थिम्फू, पारो, रॉयल मानस नेशनल पार्क, जयगांव
जॉर्डन : खूबसूरत देश जॉर्डन में आपको पासपोर्ट के आधार पर एयरपोर्ट पर ही वीजा दे दिया जाता है जिसके जरिये आप वहां बेफिक्र होकर घूम सकते हैं
इक्वाडोर : इक्वाडोर की खूबसूरती का नजारा देखने के लिए भी आपको वीजा की जरुरत नहीं है । यहाँ भी एयरपोर्ट पर उतारते ही ऑन अराइवल वीजा की सुविधा मिलती है
Video:HOT NEWS – करना है लड़कियों को इम्प्रेस तो 2018 में अपनाये ये COOL HAIRSTYLE
VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो