Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
2018 में कोलकाता में शुरू होगा भारत का पहला फ्लोटिंग मार्किट - Sabguru News
होम Azab Gazab 2018 में कोलकाता में शुरू होगा भारत का पहला फ्लोटिंग मार्किट

2018 में कोलकाता में शुरू होगा भारत का पहला फ्लोटिंग मार्किट

0
2018 में कोलकाता में शुरू होगा भारत का पहला फ्लोटिंग मार्किट
India's first floating market will start in Kolkata in 2018
India's first floating market will start in Kolkata in 2018
India’s first floating market will start in Kolkata in 2018

फ्लोटिंग मार्केट यानी पानी में तैरता हुआ मार्केट| दुनिया में कई जगह पर फ्लोटिंग मार्केट है लेकिन भारत इस मामले में पीछे था| 2018 में भारत में खुद का फ्लोटिंग मार्केट आने वाला है| कोलकाता में भारत का पहला फ्लोटिंग मार्केट बन रहा है| कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर Patuli क्षेत्र में एक पानी वाली जगह को फ्लोटिंग मार्केट में बदल दिया है| इस वाटर बॉडी को मार्केट बनाने में करीब 10 करोड़ रूपए का खर्चा आया है| इस फ्लोटिंग मार्केट में करीब 200 दुकाने होंगी| ये फ्लोटिंग मार्केट 500 मीटर लंबा होगा और 60 मीटर चौड़ा होगा| इसका उद्घाटन प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी| खास बात तो ये है कि इस मार्केट में एंट्री के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा| कोलकाता का ये फ्लोटिंग मार्केट देश का पहले और एशिया का तीसरा फ्लोटिंग मार्केट होगा| ये मार्केट चार भागो में बांटा जाएगा| ये चार भाग है सब्ज़ियां, मछली, मीट और किराने का सामान| पानी में Walkways बनाया जाएगा जिसकी मदद से जनता आसानी से फ्लोटिंग मार्केट में पहुंच जाएगी| और इस Walkways के दोनों साइड बोट में दुकाने लगी होंगी|

ऐसी कुछ कहावतें दिला देगी बचपन की याद

HOT NEWS UPDATE : आपकी मुसीबत के पीछे हो सकते है आपके डरावने सपने

 

HOT NEWS UPDATE : लड़की को रोते देख इस लड़के ने ऐसा क्या किया की वो हस पड़ी

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE