Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India's ICC World Cup team will be announced on April 15 - भारत की आईसीसी विश्वकप टीम 15 अप्रैल को घोषित होगी - Sabguru News
होम Sports Cricket भारत की आईसीसी विश्वकप टीम 15 अप्रैल को घोषित होगी

भारत की आईसीसी विश्वकप टीम 15 अप्रैल को घोषित होगी

0
भारत की आईसीसी विश्वकप टीम 15 अप्रैल को घोषित होगी
India's ICC World Cup team will be announced on April 15
India's ICC World Cup team will be announced on April 15
India’s ICC World Cup team will be announced on April 15

नयी दिल्ली । आईसीसी विश्वकप के लिये भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा 15 अप्रैल को मुंबई में की जाएगी। इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से विश्वकप आयोजित होना है जिसके लिये टीमें घोषित करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है।

भारतीय चयनकर्ताओं ने तय समयसीमा से पहले ही टीम की घोषणा करने का फैसला किया है ताकि खिलाड़ी विश्वकप के लिये खुद को मानसिक रूप से तैयार कर सकें। मुंबई में 15 अप्रैल को होने वाली बैठक में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी हिस्सा ले सकते हैं, इसी दिन मुंबई में आईपीएल का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियन्स के बीच मैच होना है। विराट बेंगलुरू के कप्तान हैं।

भारत ने आखिरी बार वर्ष 2011 में विश्वकप जीता था। भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने हाल ही में इस बात के संकेत दिये हैं कि चयन समिति ने करीब 20 खिलाड़ियों को चयनित कर लिया है जिसमें से विश्वकप के लिये 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा।

प्रसाद ने संकेत दिये थे चयनकर्ताओं ने जिन खिलाड़ियों को चयनित किया है आईसीसी टूर्नामेंट के लिये टीम का चयन उन्हीं में से किया जाएगा लेकिन आखिरी समय पर भी टीम में एकाध बदलाव किया जा सकता है, इसका विकल्प खुला रखा गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि चयन समिति के लिये इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों का प्रदर्शन मायने नहीं रखता है। चयन समिति प्रमुख ने कहा,“हमने किसी खिलाड़ी को लेकर अपना पहले से मन नहीं बनाया है जिन्हें विश्वकप टीम में होना चाहिये। समिति ने पहले ही 20 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है जिनमें से टीम चुनी जाएगी। हम आगे इन खिलाड़ियों की फार्म को परखेंगे।”

इसके अलावा कप्तान विराट ने भी मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले साफ किया था कि ट्वंटी 20 लीग टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का प्रदर्शन विश्वकप टीम में जगह बनाने के लिहाज़ से कोई मानक नहीं होगा क्योंकि इंग्लैंड की परिस्थितियां बिल्कुल अलग होने वाली हैं।

भारत ने अपना आखिरी विश्वकप 2011 में जीता था लेकिन इंग्लैंड में टीम एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदारों के तौर पर उतरेगी। हालांकि पिछले काफी समय से टीम संयोजन को लेकर चयनकर्ताओं में माथापच्ची चल रही है जबकि कप्तान विराट भी अलग अलग सीरीज़ में विभिन्न संयोजनों को लेकर प्रयोग कर चुके हैं जिनमें मध्यक्रम में चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ को लेकर स्थिति अब भी साफ नहीं है।