मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में आज तीसरे दिन गिरावट रही। शुरुआती दोपहर तक लगभग तीन सौ अंकों की बढ़त में रहने वाला बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.50 अंक यानी 0.03 प्रतिशत टूटकर 52,372.69 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी का ग्राफ भी दोपहर बाद अचानक लुढ़क गया, लेकिन यह 2.80 अंक यानी 0.02 फीसदी की मजबूती के साथ 15,692.60 अंक पर हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।
बीएसई में 3,495 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 2,022 के शेयर मजबूती के साथ और 1,316 के गिरावट में बंद हुये जबकि 157 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे।
सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयरों में तेजी और शेष 13 में गिरावट रही। कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर 1.18 प्रतिशत टाटा स्टील का एक प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक का 0.97 प्रतिशत, इंफोसिस का 0.95 प्रतिशत और बजाज ऑटो का 0.91 प्रतिशत की गिरावट में रहा। अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 2.84 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक का 1.20 फीसदी और भारती एयरटेल का 0.92 फीसदी मजबूत हुआ।
मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 22,904.63 अंक पर और स्मॉलकैप 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,068.13 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।
अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी रही। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.89 प्रतिशत, जापान का निक्केई 2.25 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.67 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.62 फीसदी मजबूत बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.53 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.08 फीसदी मजबूत हुआ।
सेंसेक्स मैं शामिल कंपनियों में से 17 हरे निशान में और तेरा लाल लाल निशान में रहे। बैठक में रहने वालों में अल्ट्राटेक सीमेंट 2.84 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.20 प्रतिशत, स्टेट बैंक 0.92 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.88 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.86 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.73 प्रतिशत, मारुति 0.62 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.54 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज 0.54 प्रतिशत, टेकमहिंद्रा 0.47 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.44 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.23 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.20 प्रतिशत, महिंद्रा 0.18 प्रतिशत, सन फार्मा 0.15 प्रतिशत, एल टी 0.11 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया 0.03 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में एयरटेल 1.18 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.00 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.97 प्रतिशत, इंफोसिस 0.95 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.91 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.74 प्रतिशत, पावर ग्रिड 0.48 प्रतिशत, टीसीएस 0.46 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.38 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 0.20 प्रतिशत, आईटीसी 0.12 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.08 प्रतिशत और टाइटन 0.04 प्रतिशत शामिल है।