Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Indigo air filled in smoke emergency landing in Kolkata - इंडिगो के विमान में भरा धुआं, कोलकाता में आपात लैंडिंग - Sabguru News
होम Breaking इंडिगो के विमान में भरा धुआं, कोलकाता में आपात लैंडिंग

इंडिगो के विमान में भरा धुआं, कोलकाता में आपात लैंडिंग

0
इंडिगो के विमान में भरा धुआं, कोलकाता में आपात लैंडिंग
Indigo air filled in smoke emergency landing in Kolkata
 Indigo air filled in smoke emergency landing in Kolkata
Indigo air filled in smoke emergency landing in Kolkata

जयपुर/नई दिल्ली। निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो के जयपुर से कोलकाता जा रहे विमान में लैंडिंग से कुछ देर पहले धुआं भर गया जिसके बाद आपात स्थिति की घोषणा करते हुए विमान को कोलकाता में सुरक्षित उतार लिया गया।

विमान में 136 यात्री सवार थे। सभी को आपात दरवाजे से सुरक्षित उतारा गया। यात्रियों द्वारा बनाये गये वीडियो में विमान के केबिन में धुआं साफ दिख रहा है तथा केबिन क्रू फायर एक्स्टिंग्विशर हाथ में लिए हुए हैं।

यह एयरबस का ए-320 निओ विमान था जिसके इंजन में पहले खराबी की शिकायतें आती रही हैं। एयरलाइन के बयान में हालांकि कहा गया है कि इस विमान में किसी प्रकार की खराबी की पहले कोई शिकायत नहीं आई थी।

उड़ान संख्या 6ई-237 सोमवार की रात जयपुर से कोलकाता जा रही थी। इंडिगो ने कहा कि केबिन में धुएं की आशंका के बाद विमान को कोलकाता में आपात स्थिति में उतारा गया। सभी यात्री तथा चलाक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।