नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने एयर सहारा और यूनाइटेड एयरलाइंस के अध्यक्ष रह चुके रोनोजॉय दत्ता को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है साथ ही, उसने सेबी के अध्यक्ष रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी एम. दामोदरन को कंपनी का अध्यक्ष बनाया है।
कंपनी ने गुरुवार को बताया कि दत्ता और दामोदरन की नियुक्ति तत्काल प्रभावी हो गई है। इससे पहले कंपनी के प्रवर्तक राहुल भाटिया अंतरिम सीईओ थे। दामोदरन को कंपनी के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में जगह देते हुए निदेशक मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है।
दत्ता ऐसे समय में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने हैं जब बुधवार को घोषित परिणाम के अनुसार, 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की तुलना में 74.95 प्रतिशत घटकर 190.89 करोड़ रुपए रह गई है। इससे पहले 30 सितम्बर 2018 को समाप्त तिमाही में उसे 651.75 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था। विमान ईंधन की ऊंची कीमत के कारण कंपनी पर दबाव है।