नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा इंडिगो ने टिकट रद्द कराने या उड़ान में बदलाव पर लगने वाला शुल्क गुरुवार आधी रात से बढ़ा दिया है।
कंपनी ने आज बताया कि अब यात्रा से तीन दिन पहले तक घरेलू तथा भारतीय उपमहाद्वीप के गंतव्यों की यात्रा का टिकट रद्द कराने पर 3,500 रुपए शुल्क लगेगा जबकि टिकट में बदलाव पर तीन हजार रुपए का शुल्क देना होगा।
यात्रा से चार दिन या और पहले टिकट रद्द कराने पर शुल्क तीन हजार रुपए और बदलाव कराने पर 2,500 रुपए शुल्क देना होगा। पहले उड़ान के दो घंटे पहले तक घरेलू तथा भारतीय उपमहाद्वीप के टिकट रद्द कराने पर तीन हजार रुपए शुल्क लगता था।
अन्य गंतव्यों के लिए तीन दिन पहले तक उड़ान रद्द कराने पर शुल्क बढ़ाकर पांच हजार से 6,500 रुपए के बीच कर दिया गया है। चार दिन या ज्यादा पहले टिकट रद्द कराने का शुल्क 4,500 से छह हजार रुपए के बीच होगा।
इन मार्गों पर बदलाव का शुल्क उड़ान से तीन दिन पहले तक चार से पांच हजार रुपए के बीच और इससे भी पहले बदलाव कराने पर 3,500 से 4,500 रुपए के बीच होगा।
इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि इससे अंतिम समय में रद्द होने वाले टिकटों की संख्या कम करने में मदद मिलेगी और कम सीटें खाली जाएंगी। कंपनी का दावा है कि नए शुल्क फरवरी 2019 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी यात्री चार्टर के अनुरूप हैं।