नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के बीच विमानन क्षेत्र में रही गिरावट से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 620 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ है।
इंडिगो के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में कंपनी के तिमाही वित्तीय परिणामों को मंजूरी प्रदान की गई। इसमें बताया गया है कि 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में एयरलाइन को 620.1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस दौरान प्रतिबंधों के कारण उसकी सीटों की संख्या 40.8 प्रतिशत कम रही। परिचालन से उसकी आमदनी 50.6 प्रतिशत घटकर 4,910 करोड़ रुपये पर आ गई। कंपनी ने बताया कि अब भी उसका बैलेंस शीट काफी मजबूत है। उसके पास कुल 18,365.3 करोड़ रुपये की नकदी है।
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्ता में उम्मीद जताई कि आने वाले कुछ महीनों में नयमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जायेंगी। कंपनी के मुनाफे में लौटने के लिए बढ़ी हुई क्षमता और विमानों का पूरी तरह इस्तेमाल करना जरूरी है।