नागपुर/नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो का नागपुर से दिल्ली आ रहा एक विमान आज सुबह तकनीकी खराबी के कारण आखिरी मिनटों में उड़ान नहीं भर सका और उसे ‘टैक्सी-वे’ से वापस लौटना पड़ा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी विमान में सवार थे।
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने जारी बयान में बताया कि पुशबैक के बाद पायलट ने जब विमान का इंजन चालू किया तो स्क्रीन पर तकनीकी खराबी का संदेश दिखाई दिया। विमान को ‘पार्किंग-बे’ में वापस लाकर यात्रियों को उतारा गया और विमान की दुबारा जांच की गई। उसमें एक बार फिर तकनीकी खराबी का संदेश दिखाई देने के बाद विमान को सेवा से हटा लिया गया है और उसकी मरम्मत की जा रही है।
नई दिल्ली में गडकरी के कार्यालय के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि मंत्री भी उसी विमान में सवार थे। एयरलाइन ने उड़ान भरने की प्रक्रिया अधूरी छोड़कर वापस आने की मीडिया में आई खबरों का खंडन किया है। उसने बताया कि विमान दिल्ली से नागपुर पहुंचा था और उस उड़ान के दौरान उसमें कोई खराबी नहीं पाई गई थी। उसे उड़ान संख्या 6ई-636 बनकर वापस दिल्ली लौटना था।