गुवाहाटी। असम के जोरहाट से कोलकाता के लिए उडान भरते समय इंडिगो विमान हवाई पट्टी में फिसल कर मिट्टी में दो पहिये धंस गए। जिसके बाद उड़ान को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
गुरूवार को असम के जोरहट से कोलकाता के लिए इंडिगो विमान उड़ान भरते समय हवाई पट्टी से फिसलने के करण उडान को रद्द करने का फैसला लिया गया।
एयरलाइंस ने कहा कि हवाई पट्टी पर उडान भरते समय विमान के पहिए टरमैक से हट गए और रनवे के पास मैदान में मिट्टी में धंस गए।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी के मुताबित जोरहाट-कोलकाता के लिए उडान भरने वाले इंडिगो के विमान 6ई757 की उड़ान को ‘तकनीकी खामी’ के कारण जोरहाट में कई घंटों तक रोके रखने के बाद रद्द कर दिया गया।