Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
केकड़ी जिले में पांच ग्राम पंचायतों में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer केकड़ी जिले में पांच ग्राम पंचायतों में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ

केकड़ी जिले में पांच ग्राम पंचायतों में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ

0
केकड़ी जिले में पांच ग्राम पंचायतों में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के नवगठित केकड़ी जिले की पांच ग्राम पंचायतों पर इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का शुभारंभ किया गया।

इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का राज्य स्तरीय शुभारंभ मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा टोंक जिले के ग्राम निवाई पर आयोजित किया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी चिन्हित ग्रामीण कस्बों में इंदिरा रसोईयों का संचालन राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (राजीविका) के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया जाना है।

रसोई के लिए स्थान का चयन सार्वजनिक स्थल यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, अस्पताल, मजदूर चौखडी एवं कच्ची बस्तियों,आश्रय स्थल अथवा ऐसे व्यवसायिक केन्द्र जहां पर गरीबों का घनत्व हो, में से किया जाएगा।

योजनान्तर्गत 901 ग्रामीण कस्बों में 1000 रसोईयों के माध्यम से दोपहर एवं रात्रि भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें ग्रामीण कस्बों में प्रत्येक रसोई प्रतिदिन लक्ष्य 100 थाली लंच व 100 थाली डिनर उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। योजनान्तर्गत लाभार्थी से प्रति थाली 8 रूपए लिए जाएंगे एवं राज्य सरकार द्वारा प्रति थाली 17 रूपए राजकीय अनुदान के रूप में देय होंगे।

केकड़ी कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि जिले के तीन ब्लॉक्स के पांच गांवों में इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का शुभारंभ किया गया। इसमें केकड़ी ब्लॉक के ग्राम जूनियां तथा बघेरा, सरवाड़ ब्लाक का ग्राम टांटोटी, भिनाय ब्लाक का ग्राम देवलियाकलां तथा सांवर ब्लॉक का ग्राम घटियाली शामिल है।