Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इंडोनेशिया के जावा द्वीप में ज्वालामुखी फूटा, हवाई अड्डा बंद
होम Headlines इंडोनेशिया के जावा द्वीप में ज्वालामुखी फूटा, हवाई अड्डा बंद

इंडोनेशिया के जावा द्वीप में ज्वालामुखी फूटा, हवाई अड्डा बंद

0
इंडोनेशिया के जावा द्वीप में ज्वालामुखी फूटा, हवाई अड्डा बंद
Indonesia evacuates residents, shuts airport after Java volcano erupts
Indonesia evacuates residents, shuts airport after Java volcano erupts
Indonesia evacuates residents, shuts airport after Java volcano erupts

जकार्ता। इंडोनेशिया के जावा द्वीप में आज मेरापी पर्वत पर ज्वालामुखी सक्रिय होने से आकाश में राख का गुबार छा गया है। प्रशासन ने हवाई अड्डे को बंद कर दिया और लोगों को घर छोड़ने के आदेश दे दिए हैं।

आपदा प्रबंधन एंजेसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने अपने बयान में कहा कि पर्वत की पांच किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों को कहीं ओर शरण लेने के लिए कहा गया है। यहां 120 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

इंडोनेशिया की सरकारी विमानन एजेंसी एयरनैव ने अपने बयान में कहा कि ज्वालामुखी के नजदीक जावा द्वीप के योग्याकर्ता शहर के हवाई अड्डे को राख के खतरे के कारण बंद कर दिया गया है।

जावा द्वीप के मेरापी पर्वत पर स्थित ज्वालामुखी बार-बार सक्रिय होने से वर्ष 2010 से अब तक 350 लोगों की मौत हो गई है।