जकार्ता। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल रविवार को यहां 350,000 डॉलर की ईनामी राशि वाले इंडोनेशिया मास्टर्स वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में हार गईं। लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली वर्ल्ड नम्बर-12 सायना को चीनी ताइपे की टॉप सीड खिलाड़ी ताई जू यिंग ने सिर्फ 27 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-13 से पराजित किया। यह यिंग के हाथों सायना की लगातार सातवीं हार है।
लगभग एक साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रहीं सायना को यिंग के हाथों बीते 10 मुकाबलों में से नौ में हार मिली है। साल 2013 के बाद से सायना एक बार भी यिंग को हरा नहीं सकी हैं।
पहले गेम में यिंग ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखा। गेम के अंतिम पलों में यिंग ने लगातार पांच अंक हासिल किए जबकि सायना सिर्फ दो लगातार अंक हासिल कर सकीं।
दूसरे गेम में भी यिंग ने सायना को परेशान किया और 4-0 से शुरुआत करने के बाद आसानी से गेम और मैच अपने नाम किया। सायना जैसी कददवर खिलाड़ी यह मुकाबला आधे घंटे से भी कम समय में हार गईं।