Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Indonesia's Mount Soputan volcano erupts-इंडोनेशिया के माउंट सोपुतान ज्वालामुखी में विस्फोट - Sabguru News
होम World Asia News इंडोनेशिया के माउंट सोपुतान ज्वालामुखी में विस्फोट

इंडोनेशिया के माउंट सोपुतान ज्वालामुखी में विस्फोट

0
इंडोनेशिया के माउंट सोपुतान ज्वालामुखी में विस्फोट
Indonesia's Mount Soputan volcano erupts
Indonesia's Mount Soputan volcano erupts
Indonesia’s Mount Soputan volcano erupts

जकार्ता। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत स्थित माउंट सोपुतान ज्वालामुखी में रविवार को विस्फोट हो गया जिसके कारण आसमान की ओर 7.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक राख का ढेर हवा में उछला।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतुपो पुर्वाे नुग्रोहो ने बताया कि ज्वालामुखी में दो बार विस्फोट हुए। पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार 7:43 बजे हुआ, तब राख का ढेर सात किलोमीटर की ऊंचाई में हवा में उड़ा था जबकि 8:57 बजे हुए विस्फोट में राख का ढ़ेर 7.5 किलोमीटर ऊंचा उड़ा था।

नुग्रोहो ने कहा कि राख और लावा ज्वालामुखी के दक्षिण पश्चिम और दक्षिणी इलाके में फैल गया। लोगों ने करीब 30 मिनट तक झटके भी महसूस किए।

उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी से गर्म और ठंडे लावा के प्रवाह को देखते हुए लोगों को ज्वालामुखी से चार किमी की परिधि में गतिविधियां करने से रोक दिया गया है। ज्वालामुखी के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में कोई 6.5 किमी के क्षेत्रफल में जाने को असुरक्षित घोषित किया गया है।

नुग्रोहो ने कहा कि राख की बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों को सांस संबंधी समस्याओं से बचने के लिए मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

मध्य इंडोनेशिया स्थित माउंट सोपुतान देश के 129 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है जो भूकंप के लिए संवेदनशील इलाके में स्थित है जिसे ‘आग को गोला’ भी कहा जाता है।