अजमेर। अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खेलजगत की हस्ती और माली समाज के सिरमौर रहे स्वर्गीय मूलचंद चौहान की पटेल मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में लगी मूर्ति के साथ कथित रूप से की गई छेडछाड तथा उनके स्मृति दस्तावेजों व सामग्री को खुर्द बुर्द किए जाने से खिलाडियों और माली समाज में रोष है।
महेश चौहान ने बताया कि इस क्रम में जिला प्रशासन व नगर निगम के प्रति नाराजगी जताने तथा आगाह करने के लिए खिलाडियों, सकल माली समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य, जनप्रतिनिधि सोमवार दोपहर 2 बजे अजमेर कल्ब् चौराहे स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पर एकत्र होंगे तथा बैठक कर इस बारे में आगामी रणनीति तय करेंगे।
चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने भी इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है। इसके चलते प्रशासन को स्वर्गीय चौहान की मूर्ति इंडोर स्टेडियम में पुन: यथास्थान लगानी पडी। समाज पुरजोर मांग करता है किे स्वर्गीय चौहान की पूर्व में लगी विशाल तस्वीर तथा स्मृति संबंधी अन्य सामग्री को भी पूर्ववर्ती स्थान पर जगह दी जाए। इसके अलावा जिस स्थान पर नगर निगम ने अपना बोर्ड लगा दिया है उस जगह पुन: मूलचंद चौहान के नाम का बोर्ड लगाया जाए। स्वर्गीय मूलचंद चौहान की प्रतिष्ठा धूमिल करने के प्रयास माली समाज कभी सफल नहीं होने देगा।