Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नहीं थम रहा इंडोर स्टेडियम प्रकरण, माली समाज ने खोला मोर्चा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer नहीं थम रहा इंडोर स्टेडियम प्रकरण, माली समाज ने खोला मोर्चा

नहीं थम रहा इंडोर स्टेडियम प्रकरण, माली समाज ने खोला मोर्चा

0
नहीं थम रहा इंडोर स्टेडियम प्रकरण, माली समाज ने खोला मोर्चा

अजमेर। इंडोर स्टेडियम प्रकरण को लेकर माली समाज ने जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को अजमेर क्लब चौराहे स्थित ज्योतिबा फुले स्मारक पर जुटे माली समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों व नामचीन खिलाडियों ने स्टेडियम में लगी अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खेलजगत की हस्ती और माली समाज के सिरमौर रहे स्वर्गीय मूलचंद चौहान की मूर्ति व नाम के बोर्ड के साथ कथित रूप से की गई छेडछाड तथा उनके स्मृति दस्तावेजों व सामग्री को खुर्द बुर्द किए जाने की कडे शब्दों में निंदा की साथ इसके जिले जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाए जाने की मांग को लेकर कलक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्योतिबा फुले स्मारक पर हुई बैठक को संबोधित करते हुए ललित कला अकादमी की सदस्य ममता चौहान ने कहा कि स्वर्गीय चौहान साहब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने के प्रकरण में लिप्त समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों में लालफीताशाही राज्य सरकार के संज्ञान में लाई जाएगी। ऐसी करतूत करने वाले राज्य सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं।

महेश चौहान बताया कि स्वर्गीय मूलचंद चौहान की प्रतिमा को गुपचुप तरीके से हटाने और फिर माली समाज की सजगता तथा दबाव के बाद प्रशासन की ओर से फिर लगवाया जाना माली समाज की बड़ी जीत है। लेकिन यह मसला यही समाप्त नहीं होता। स्व. चौहान के स्मृति चिन्हों तथा नाम पट्टिका को पुनः यथास्थान ससम्मान लगाया जाना भी प्रशासन व नगर निगम की जिम्मेदारी बनती है।

ताराचन्द गहलोत ने कहा कि स्व. चौहान जैसी शख्सियत को प्रशासन नहीं जानता तो इससे बढ़कर दुर्भाग्य की बात क्या हो सकती है। देश विदेश तक खेल की दुनिया में उनका नाम विख्यात रहा है। उनकी प्रतिमा व नाम के साथ असम्मानीय व्यवहार करना माली समाज कतई बर्दास्त नहीं करेगा। इसके लिए चाहे सड़क पर उतरना पडे तो भी हम नहीं डरेंगे।

धनराज चौधरी तथा फुटबाल प्लेयर शिवदत्त पाराशर ने कहा कि इण्डोर स्टेडियम में स्व. मूलचन्द चौहान की मूर्ति व प्रतीक चिन्हों को हटा कर अजमेर के खेल प्रेमियों एवं आमजन की भावना को भी ठेस पहुंचाई है। बीते तीन साल से अनेकानेक बाधाएं खडी कर स्टेडियम में खिलाडियों की आवाजाही को बाधित करने के प्रयास षडयंत्रपूर्वक किए जाते रहे हैं। इस बार तो स्टेडियम के अस्तित्व पर ही संकट खडा कर दिया गया है।


बैठक के बाद माली समाज और खिलाडी रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा उक्त प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कलेक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि शीघ्र इस प्रकरण में कार्यवाही नहीं की गई तो माली समाज उग्र आन्दोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर हनुमान प्रसाद कच्छावा, ताराचन्द गहलोत, महेश चौहान, विजय सिंह भाटी, ममता चौहान, चेतन सैनी, मधु चौहान, नन्दा चौहान, पूनमचन्द मारोठिया, घीसु गढवाल, राजेश भाटी, पार्षद सुनीता चौहान, शारदा मालाकार, एडवोकेट बबीता टांक, हेमराज खारोलिया, दिलावर चौहान, नवीन कच्छावा, नेमीचंद बबेरवाल, बीना टांक, धमेन्द्र टांक, हनीष मारोठिया, पार्षद बीना टांक, मांगीलाल, मामराज सैन, चांदस्वरूप टांक, हेमराज सिसोदिया, बालमुकन्द टांक, गणेश चौहान, बृजमोहन चौहान, बिन्नु मौर्य, दिनेश चौहान, सुमन भाटी, रेणु सैनी, रेणु गहलोत, मंजू अजमेरा, मधु सैनी, नन्दा चौहान सहित बडी संख्या में माली समाज के लोग उपस्थित रहे।