इंदौर। इंदौर का होल्कर स्टेडियम भारतीय कप्तान विराट कोहली के शानदार करियर के दूसरे दोहरे शतक का गवाह है। होल्कर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गुरूवार से खेला जाना है।
होल्कर मैदान पर भारत का यह दूसरा टेस्ट मैच होगा जबकि बांग्लादेश की टीम इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेलेगी। दोनों देशों के बीच इससे पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गयी थी जिसे भारत ने पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 2-1 से जीता था।
इस मैदान पर इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच अक्टूबर 2016 में खेला गया था जिसे भारत ने 321 रन के बड़े अंतर से जीता था। भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 557 रन बनाकर घोषित की थी जिसमें कप्तान विराट कोहली ने 211 और अजिंक्या रहाणे ने 188 रन बनाये थे। न्यूजीलैंड की पहली पारी 299 रन पर सिमट गयी थी। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 81 रन पर छह विकेट लिए थे।
भारत ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 216 रन पर घोषित कर न्यूजीलैंड के सामने 475 रन का लक्ष्य रख दिया। भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 101 रन बनाये। विशाल लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की टीम 153 रन पर ढेर हो गयी। अश्विन ने दूसरी पारी में 59 रन पर सात विकेट लेकर मैच में 13 विकेट पूरे किये और प्लेयर ऑफ द मैच के साथ साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बन गए।
कप्तान विराट के लिए साल 2016 काफी शानदार रहा था जिसमें उन्होंने तीन दोहरे शतक बनाये थे। वर्ष 2016 में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ नार्थ साउंड में 200 रन और इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 235 रन बनाये थे।
हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में नाबाद 254 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले विराट अपने करियर में 26 शतक बना चुके हैं और सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त 19वें स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ के नाम भी 26 शतक हैं। स्मिथ 937 अंकों के साथ दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं जबकि विराट 926 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। दोनों के बीच मात्र 11 अंकों का फासला है और दो मैचों की इस सीरीज में विराट के पास स्मिथ से आगे निकलने और नंबर एक बनाने का पूरा मौका रहेगा।
विराट खेल के तीनों प्रारूपों में कुल शतक बनाने के मामले में 69 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं और उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 71 और भारत के सचिन तेंदुलकर 100 हैं।
इस सीरीज में भारतीय उपकप्तान रहाणे के पास टेस्ट करियर में 4000 रन पूरा करने का शानदार मौका रहेगा। रहाणे अब तक 61 टेस्टों में 3975 रन बना चुके हैं और उन्हें 4000 रन पूरे करने के लिए मात्र 25 रन की जरूरत है।