Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
indore ka bazar : Strength in edible oils-ग्राहकी निकलने से खाद्य तेलों में मजबूती - Sabguru News
होम Business ग्राहकी निकलने से खाद्य तेलों में मजबूती

ग्राहकी निकलने से खाद्य तेलों में मजबूती

0
ग्राहकी निकलने से खाद्य तेलों में मजबूती

इंदौर। सप्ताहांत खाद्य तेलों मेें खरीदी सुधार से हाजर भाव मजबूत बने रहे। कारोबार के प्रथम दिन मूंगफली तेल में भाव ऊंचे खुलकर शनिवार को भी मजबूत बताए गए। सोयाबीन रिफाइंड महंगा बिका। तिलहन जिन्सों की उपलब्धता कमी के साथ ग्राहकी से भाव मजबूत रहे। पशुआहार कपास्या खली में नरमी पर खुले बाजार अकोला खली के साथ 125 रुपए प्रति 60 किलो की तेजी लिए रहे।

कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1060 से 1080 रुपए प्रति किलोग्राम खुला जो कारोबार के बीच 1040 से 1060 रुपये बिका। शनिवार को वापस सुधरकर 1060 से 1080 रुपए बिका। इसी तरह सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 755 से 758 रुपए पर खुलकर अंतिम दिन इसी स्तर पर व्यापार हुए।

तिलहन जिन्सों की उपलब्धता कमी के साथ ग्राहकी निकलनेे से हाजिर भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। सोमवार को सोयाबीन 3750 से 3775 रुपए खुलने के बाद ऊंचे में 3850 रुपये बिका। हालांकि अंतिम दिन इसमें कामकाज 3750 से 3800 रुपए के स्तर पर चला। सरसों में भी 50 रुपए क्विंटल का सुधार देखा गया। पशुआहार कपास्या खली में भाव 100 रुपए की तेजी लिए रहे।