Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
indore ka kirana market : dalahanon mein girawat-इंदौर का किराणा मार्केट : लिवाली घटने से दलहनों में गिरावट, दालें भी ऊपर-नीचे - Sabguru News
होम Business इंदौर का किराणा मार्केट : लिवाली घटने से दलहनों में गिरावट, दालें भी ऊपर-नीचे

इंदौर का किराणा मार्केट : लिवाली घटने से दलहनों में गिरावट, दालें भी ऊपर-नीचे

0
इंदौर का किराणा मार्केट : लिवाली घटने से दलहनों में गिरावट, दालें भी ऊपर-नीचे

इंदौर। उपलब्धता कमी के साथ लग्नसरा लिवाली सुस्त होने से सप्ताहांत दलहनों में नरमी दर्ज की गई। तुअर, मसूर के साथ उड़द के भाव घटे। दलहनों के साथ दालों में घटबढ़ हुई। अनाज में कामकाज सुधार लिए बताया गया। रवा-मैदा के साथ बेसन में तेजी रही।

सप्ताहांत मिलगत कमी के साथ दलहन जिन्सें मजबूत होकर खुली जो सप्ताहांत लिवाली सुस्त होने से सस्ती बिकी। कारोबार के प्रथम दिन चना 4600 से 4650 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत 4525 से 4550 रुपये होकर बंद हुआ। मूंग 6300 से 6400 रुपए पर खुलने के बाद ऊंचे में 6550 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसके भाव 6100 से 6200 रुपए होकर बंद हुए।

इस दौरान मूंग नीचे में 5500 रुपये बिकी। सोमवार को जो तुअर 5600 से 6400 रुपये बिकी जो शनिवार को 5600 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल होकर थमी। उड़द में सप्ताहांत मांग बढ़ी बताई गई। उड़द सोमवार को 5500 से 5700 के स्तर पर खुलकर सप्ताहांत 5200 से 5400 रुपए होकर बंद हुई। वहीं मसूर में 4350 से 4400 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 4225 से 4250 रुपए क्विंटल पर सौदे हुए।

दलहनों की नरमी के बावजूद दालों के भाव घटबढ लिए रहे। चना दाल में भाव 150 रुपये क्विंटल तक ऊंचे बोले गए। मसूर दाल में 100, उड़द दाल में 150 व उड़द मोगर में 100 रुपये की तेजी हुई। मूंग दाल 200, मूंग मोगर में 200 तथा चना दाल में 200 रुपए कम हुए।

रवा, मैदा के साथ चना बेसन में भाव सुधार लिए रहे। सप्ताहांत नए गेहूं में उपलब्धता बढ़ी रही। सप्ताहांत गेहूं 1900 से 2250 रुपये क्विंटल बिका। मक्का मेें दिसावरी मिलों की पूछपरख से भाव बढ़े रहे। सप्ताहांत गेहूं की दैनिक आवक 07 से 08 हजार बोरी की रही।

इस दौरान रवा-मैदा के साथ बेसन के भाव में तेजी-मंदी हुई। बेसन करीब 50 तथा मटर बेसन 100 रुपए प्रति 50 किलो महंगा बिका। रवा-मैदा में भी 20 से 30 रुपए की 50 किलो की वृद्धि दर्ज की गई।