इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक ही दिन कोरोना के 1,841 नए संक्रमितों के मामले सामने आने के साथ ही 7 उपचाररत संक्रमितों की मृत्यु हुई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार रविवार को जिले के दस हजार संदेहियों के सेम्पल जांचे गए, जिसमें 18:41 की दर से नए मामले सामने आए है। इसी क्रम में राहत की खबर है कि कल 1,727 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिए गए है। जिले में उपचाररत संक्रमितों की संख्या 12,591 है।
जिले में अब तक कुल जांचे गए 11,24,276 सेम्पल में 1,03,592 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से उपचार के बाद 89,895 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिया गया है। जिले में अब तक उपचार के दौरान 1,106 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। जिले के ज्यादातर अस्पताल कोरोना रोगियों से भरे पड़े हैं।
जिला प्रशासन के लिए गहन चिकित्सा इकाई, आईसीयू, उच्च निर्भरता इकाई, एचडीयू और ऑक्सीजन बिस्तरों की गंभीर रोगियों के लिए कमी चिंता का विषय बनी हुई है। जिले में 9 अप्रैल से आगामी 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है। जिला प्रशासन कोरोना नियंत्रण की दिशा में सभी आवश्यक प्रभावी कदम उठा रहा है।