नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case ) में सरकारी गवाह बनी इंद्राणी मुखर्जी ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर ख़ुशी जताई है। उन्होंने कहा, ये एक अच्छी खबर है। बता दें, आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया था। अभी वह सीबीआई के हिरासत में हैं। सीबीआई ने उन्हें 22 अगस्त को नाटकीय घटनाक्रम के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
चिदंबरम के वकील ने याचिका के जरिए दिल्ली उच्च न्यायालय के 20 अगस्त के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसके तहत अदालत ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार और धन शोधन मामलों में उनकी अग्रिम जमानत नामंजूर कर दी थी। ये मामले सीबीआई और ईडी ने दर्ज किये थे।
केस में ऐसे आया मोड़
INX मीडिया मामले में इंद्राणी सरकारी गवाह बनकर सामने आई थी। उन्होंने अपने बयान में चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम का नाम लिया था। इंद्राणी और उसके पति पीटर मुखर्जी अभी शीना बोरा की हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंद्राणी ने चिदंबरम से उनकी मुलाकातों का जिक्र भी अपने बयान में किया है।