Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
टीसीएस के पहले मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष फकीर चंद कोहली का निधन - Sabguru News
होम Business टीसीएस के पहले मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष फकीर चंद कोहली का निधन

टीसीएस के पहले मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष फकीर चंद कोहली का निधन

0
टीसीएस के पहले मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष फकीर चंद कोहली का निधन

नई दिल्ली। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी जगत के ‘पिता’ माने जाने वाले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के पहले मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष फकीर चंद कोहली का गुरुवार को निधन हो गया। वह 96 वर्ष के थे।

टीसीएस ने कोहली के निधन की पुष्टि की है। वर्ष 2002 में कोहली को भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। वह 1999 में 75 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए।

कोहली का जन्म 19 मार्च 1924 को पेशावर में हुआ था। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय के तहत लाहौर में गवर्नमेंट कॉलेज फॉर मेन से स्नातक और बीएससी किया। बाद में वे कनाडा में क्वीन यूनिवर्सिटी गए और 1948 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीएससी (ऑनर्स) किया। उन्होंने 1950 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमएस भी किया।

कोहली सितंबर 1969 में टीसीएस के महाप्रबंधक बने और 1994 में उपाध्यक्ष बने। वर्ष 1991 में उन्होंने आईबीएम को टाटा-आईबीएम के हिस्से के रूप में आईबीएम को देश में लाने के लिए सक्रिय रूप से काम किया।