Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
INDvsBAN: मयंक अग्रवाल ने तोडा ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड, जानिए - Sabguru News
होम Sports Cricket INDvsBAN: मयंक अग्रवाल ने तोडा ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड, जानिए

INDvsBAN: मयंक अग्रवाल ने तोडा ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड, जानिए

0
INDvsBAN: मयंक अग्रवाल ने तोडा ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड, जानिए
INDvsBAN: Mayank Agarwal breaks Don Bradman's record
INDvsBAN: Mayank Agarwal breaks Don Bradman's record
INDvsBAN: Mayank Agarwal breaks Don Bradman’s record

स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दूसरा दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। मयंक अग्रवाल 243 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इस दौरान वह महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर गए।

मयंक ने 12 पारियों में दो दोहरे शतक लगाए, जबकि ब्रैडमैन ने 13 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। हालांकि इनमें से एक दोहरे शतक को बैडमैन ने बाद में तिहरे शतक में बदला था, तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 334 रनों की पारी खेली थी। बताते चले, भारत के विनोद कांबली ने पांच पारियों में ही दो दोहरे शतक जड़ दिए थे। आज तक कोई बल्लेबाज उनके इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया।

मयंक का तीसरा टेस्ट शतक
मयंक ने पिछले महीने ही साउथ फ्रीका के खिलाफ विशाखापट्नम टेस्ट में 215 रनों की पारी खेली थी। वह उनका पहला शतक था, जिसे उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया था। मयंक का यह तीसरा शतक है। मयंक ने पुणे टेस्ट में भी 108 रनों की पारी खेली थी।

सबसे कम पारियों में 3 टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज़
रोहित शर्मा – 4 पारी
सुनील गावस्कर – 7 पारी
केएल राहुल – 9 पारी
विजय मर्चेंट/मयंक अग्रवाल – 12 पारी