Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Infection rate is more than the recovery rate in sirohi - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad सिरोही जिले में ये हैं ऑक्सीजन बैड के हालात, दो दिन के लिए कर्फ्यू में इन्हें छूट

सिरोही जिले में ये हैं ऑक्सीजन बैड के हालात, दो दिन के लिए कर्फ्यू में इन्हें छूट

0
सिरोही जिले में ये हैं ऑक्सीजन बैड के हालात, दो दिन के लिए कर्फ्यू में इन्हें छूट
सिरोही जिले चिकित्सालय में गलियारे में लगाये गए पलंग।
सिरोही जिले चिकित्सालय में गलियारे में लगाये गए पलंग।
सिरोही जिले चिकित्सालय में गलियारे में लगाये गए पलंग।

सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ ही रही है। जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है उसे देखते हुए यहां पर ऑक्सीजन वाले बैड की संख्या में और बढ़ोतरी किए जाने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

आबूरोड, रेवदर और शिवगंज में ऑक्सीजन बैड की संख्या 300 के लगभग है। वैसे जिला चिकित्सालय में बुधवार दोपहर तक कई लोग वार्ड के बाहर ही पलंग पर थे। जबकि जिला प्रशासन ने कोविड के सामान्य मरीजों को महाविद्यालय परिसर में एक्सटेंशन बनाकर शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए थे।

ऑक्सीजन सप्लाई के हाल

सिरोही जिले में अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। जिला चिकित्सालय पर अब भी लोड है। सीएमएचओ ने बताया कि कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं।

जिले में कोविड कई दूसरी वेव में ऑक्सीजन की खपत बेतहाशा बढ़ गई है। फिलहाल सरकारी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की कमी की सूचना नहीं है, लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है उसके अनुसार बैड की संख्या बढ़ाई जाने की आवश्यकता पड़ेगी।

जिले में कोविड के 15 प्रतिशत संक्रमितों को ऑक्सीजन को जरूरत पड़ रही है। इधर मावल इंडस्ट्रील क्षेत्र ने आबूरोड उपखंड अधिकारी के अनुरोध पर 30 ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए हैं।

विधायकों ने जारी की रेमडेसिविर के लिए राशि

जिले में कोविड मरीजो के उपचार के।लिए विधायकों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए विधायक मद से राशि जारी की है। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने सिरोही जिला चिकित्सालय में इस्तेमाल के लिए 10 लाख और जगसीराम कोली ने 15 रुपए की राशि विधायक मद से जारी की है। फिलहाल राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार जिला चिकित्सालयों में ही रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए जाने का प्रोटोकॉल है।

संक्रमितों की संख्या रिकवरी पर भारी

कोरोना की दूसरी वेव का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है उसके अनुपात में रिकवरी की स्थिति बहुत कम है। ऐसे में कोरोना केयर सेंटर या चिकित्सालयों में जो बैड भर रहे हैं वो समय और खाली नहीं हो पा रहे हैं। इधर, लोगों के कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की पालना के अभाव में आबूरोड शहर अब भी अपने सारे रेकर्ड तोड़ रहा है।

शादी वालो को मिली राहत

राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से स्थानीय हालातों के अनुसार राहत देने के तहत विधायक संयम लोढा एवं शादी वाले परिवारजनों की मांग पर कलक्टर भगवती प्रसाद ने एक आदेश जारी कर 22 व 23 अप्रेल को सिरोही जिले में शादियों से सम्बंधित दुकानों को खोंलने में कुछ छूट प्रदान की है।

इस आदेश के अनुसार इन दोनों दिन परचूनी कटलेरी, डेयरी, सब्जी, मिठाई की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोल सकेंगे। दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक ज्वेलरी, रेडीमेट गारमेंट, कपड़ा, बर्तन व टेलरिंग की दुकानें खोल सकेंगे।

सभी दुकानदारों को राज्य सरकार की ओर से 18 अप्रेल को जारी शर्तो की पालना करना जरूरी होगा। इन दुकानदारों को गोले बनाकर सोशियल डिस्टनिंग रखना होगा। दुकानदार को नो मास्क, नो सर्विस को मानते हुए दुकान खोलनी है और इसकी अवेहलना पर पेनल्टी व दुकान को सीज भी की जाएगी।

यह आदेश 22 व 23 अप्रेल तक के लिए ही मान्य होगा और उसके बाद 18 अप्रेल को जारी आदेश के अनुसार ही अनुमत दुकानें ही तय समय पर खुल सकेगी। कोरोना गाइडलाइंस की पालना व्यक्ति व दुकानदार दोनों को पूरी तरह मानते हुए काम करना है, अवेहलना पर ऐडमिनिस्ट्रेसन सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। बिना जरूरी काम किसी को घर से नहीं निकलना है और मास्क व दो गज की दूरी है जरूरी की कठोरता से पालना करनी है।

इनका कहना है…

रेमडेसिविर खरीद के लिए विधायकों द्वारा राशि जारी करने का अनुग्रह किया गया है। इसे राज्य सरकार को भिजवा दिया है। शीघ्र अनुमति आते ही प्रोक्योरमेंट कर लिया जाएगा।

भगीरथ बिश्नोई
सीईओ, जिला परिषद, सिरोही।

कोविड के सामान्य मरीजों को महाविद्यालय परिसर के रूम में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।

डॉ एमएल हिंडोनिया
पीएमओ, सिरोही।