नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंफीनिक्स ने आज भारतीय बाजार में अपना नया क्वाड कैमरा स्मार्टफोन हाॅट 9 और हॉट 9 प्रो लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत क्रमश: 8499 रुपए और 9499 रुपए है।
इंफीनिक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीश कपूर ने यहां इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुये कहा कि मीडिया टेक हेलियो पी 22 प्रोसेसर और एंड्रायड 10 ऑरेटिंग सिस्टम आधारित इन दोनों स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। इसका स्क्रीन 6.6 इंच का है और इनमें चार जीबी रॉम और 64 जीबी रैम है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस स्मार्टफोन में कैमरे पर विशेष ध्यान दिया गया है। इन दोंनो स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा है। हॉट 9 में 13 एमपी, दो एमपी , दो एमपी और कम रोशनी में फोटो लेने में मदद करने वाला कैमरा है। इसमें आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है।
इसी तरह से हॉट 9 प्रो में 48 एमपी, दो एमपी, दो एमपी और कम रोशनी में फोटो लेने वाला कैमरा है। इसमें भी आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। कपूर ने बताया कि हॉट 9 की बिक्री ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर पांच जून और हॉट 9 प्रो की बिक्री आठ जून को की जाएगी।