अजमेर। राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक की रविवार को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जिससे थाने सहित पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
सूत्रों के अनुसार सहायक पुलिस निरीक्षक उगराराम चौधरी (45) 29 दिसंबर 2020 को राजकार्य से लोहागल तिराहे पर जा रहे थे, जहां ग्लोबल कॉलेज के पास एक गैस एजेंसी के लोडिंग टैम्पो ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना के बाद घायल चौधरी को तुरंत नजदीक के निजी क्षेत्रपाल चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
मृतक चौधरी के शव को राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक चौधरी के रिश्तेदार सुशील ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शहर में अवैध टैंपो संचालन पर रोकथाम की मांग की है। साथ ही पुलिस अधीक्षक से उनके परिवार को यथा सहयोग दिलाए जाने का आग्रह किया है।
बताया जा रहा है कि मृतक चौधरी अपनी बेटी की शादी फरवरी माह की नियत तिथि पर करने की तैयारी में जुटे थे लेकिन अब वह अपने हाथों कन्यादान भी नहीं कर पाएंगे। पुलिस ने गैस एजेंसी उदय गैस के टैंपो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।