पटना। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर आज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी।
चौबे पिछले दिनों अप्रत्याशित बारिश के कारण पटना शहर में जलजमाव और उसके बाद डेंगू से पीड़ित हुए लोगों से मिलने के लिए पीएमसीएच गए थे तभी एक व्यक्ति ने उन पर स्याही फेंक दी। स्याही के छींटे चौबे की पीठ और उनकी गाड़ी पर पड़े। पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह मौके से फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्याही फेंकने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है। वह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी से जुड़ा बताया जाता है।
चौबे ने घटना के संबंध में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन पर स्याही फेंकने वाला शख्स अपराधी प्रवृत्ति का है। कुछ लोग नेता बनने की ख्वाहिश में इस तरह की घटना करते हैं, जिसकी तीव्र निंदा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्याही उन पर नहीं बल्कि जनता और लोकतंत्र के स्तंभ पर फेंकी गई है।