कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा जाने से नौ माह के मासूम बच्चे की मौत हो गइ तथा चालक सहित दम्पती गम्भीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में गंभीर रूप से घायल दम्पति को कोटा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुसिल के अनुसार जयपुर के कैथून के भेरूपाड़ा मोहल्ला निवासी राजकुमार धाकड़ अपनी पत्नी सुनीता सहित नौ माह के मासूम बच्चे राघव के साथ कार से खातोली छूआरिया धाम में मन्नत ढोकने जा रहे थे।।
इस दौरान शाहपुरा बालाजी के पास उनकी तेज रफ्तार कार असंतुलित हो गई और सड़क के दूसरी तरफ जाकर पेड़ से जा टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार दंपति एवं चालक गंभीर घायल हो गए। वही खिड़की के पास खेल रहा मामूम मासूम राघव की गर्दन कट कर 10 फीट दूर खेतों में जा गिरी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से सुल्तानपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां दंपती व चालक को गंभीर अवस्था में कोटा रैफर कर दिया। मासूम के शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित किया गया।