इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के सिविल लाइन इलाके में तंत्र साधना के चक्कर में एक तांत्रिक ने कथित रूप से मासूम छात्र की बलि दे दी। इस घटना से गुस्साए गांव वालों ने शव को लेकर के इटावा आगरा मार्ग पर जाम लगा दिया जिसे कडी मशक्कत के बीच प्रशासनिक अफसरों के दखल के बाद खोला जा सका।
पुलिस उपाधीक्षक नगर डा. रामयश सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे से सिविल लाइन इलाके के हरचंदपुर गांव से लापता छात्र बॉबी (14) का शव सोमवार को पहाड़पुरा गांव के पास जंगल से शव बरामद किया गया।
गांव वालों के मुताबकि तंत्र साधक के आश्रम के निकट लापता बालक का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। तंत्र साधक की खून से सनी कुल्हाड़ी और कपड़े भी मौके पर मिले हैं। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए तंत्र साधक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन अभी पुलिस उसको गिरफ्तार करने से इंकार कर रही है। तंत्र साधक से विभिन्न स्तर पर गंभीरता से पूछताछ की जा रही है।
मृतक छात्र बॉबी के चाचा आशुतोष का आरोप है कि कल दोपहर 12 बजे करीब बॉबी घर से लकड़ी काटने के लिए गया हुआ था उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच पहाड़पुरा गांव के तंत्र साधक से गांव वालों ने संपर्क साधा जिसने कहा कि 50 हजार रूपए देने पर लापता छात्र खुद बा खुद घर पहुंच जाएगा।
मृतक छात्र की मां अनीता देवी का कहना है कि कल दोपहर 12 बजे से छात्र लापता हुआ था। पुलिस को खबर दिए जाने के बाद भी पुलिस ने मौके पर आकर के जहमत नहीं उठाई और इसी लापरवाही के नतीजे के तौर पर छात्र की निर्मम हत्या कर दी गई।