Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आईएनएस कवराती कल नौसेना के बेड़े में होगा शामिल - Sabguru News
होम Delhi आईएनएस कवराती कल नौसेना के बेड़े में होगा शामिल

आईएनएस कवराती कल नौसेना के बेड़े में होगा शामिल

0
आईएनएस कवराती कल नौसेना के बेड़े में होगा शामिल
INS Kavaratti will join the Navy fleet tomorrow
INS Kavaratti will join the Navy fleet tomorrow
INS Kavaratti will join the Navy fleet tomorrow

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बारूदी सुरंग रोधी प्रणाली से लैस स्वदेशी स्टील्थ युद्धपोत आईएनएस कवराती को गुरूवार को नौसेना के बेड़े में शामिल करेंगे।

यह युद्धपोत प्रोजेक्ट 28 (कार्मोता श्रेणी) के तहत बनाया गया है।

युद्धपोत का डिजायन नौसेना के डिजायन महानिदेशालय ने तैयार किया है और इसे गार्डन रिच शिपबिल्डर एंड इंजीनियर्स ने बनाया है।

यह युद्धपोत नौसेना और इसे बनाने वाली कंपनी की देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढती क्षमता का प्रतीक है । इस युद्धपोत में इस्तेमाल की गयी 90 प्रतिशत चीजें स्वदेशी हैं। इसमें लगाये गये सेंसर और हथियार भी मुख्य रूप से स्वदेशी हैं और इस क्षेत्र में देश की बढती क्षमता के द्योतक हैं। यह युद्धपोत समुद्र में समुद्री सुरंगों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रय करने में सक्षम है।