Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग मामले में मैगजीन सहित इंसास राइफल बरामद - Sabguru News
होम Breaking बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग मामले में मैगजीन सहित इंसास राइफल बरामद

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग मामले में मैगजीन सहित इंसास राइफल बरामद

0
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग मामले में मैगजीन सहित इंसास राइफल बरामद

बठिंडा। पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार तड़के फायरिंग की घटना के मामले में सेना की त्वरित कार्रवाई टीम ने मैगजीन के साथ इंसास रायफल बरामद कर ली है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दो दिन पहले सेना की एक इंसास राइफल 28 कारतूसों के साथ गायब हो गई थी।

सेना के प्रवक्ता ने शाम को बताया कि सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें अब और जानकारी हासिल करने के लिए हथियार का फॉरेंसिक विश्लेषण करेंगी। उन्होंने बताया कि हथियार में कारतूसों की शेष संख्या फोरेंसिक विश्लेषण के बाद ही उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच जारी है। जांच के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मिलिट्री स्टेशन के अंदर तड़के लगभग 4:35 बजे तोपखाना इकाई में हुई फायरिंग में चार जवान शहीद हो गए थे। सेना की त्वरित कार्रवाई टीम ने सारे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। किसी भी व्यक्ति को क्षेत्र के अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।

घटना अन्य कर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और संपत्ति की क्षति की भी सूचना नहीं मिली है। सेना के एक अधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मीडिया से अफवाहों से बचने और अटकलों से दूर रहने का अनुरोध किया है।

पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 जवान शहीद