अजमेर। पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आठ साल के शासन मे दुनिया में भारत का कद ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
जावड़ेकर आज अजमेर के जवाहर रंगमंच पर मोदी/20 ड्रीम्स मीट डिलेवरी नामक पुस्तक पर प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने मोदी कार्यकाल का जिक्र करते हुए देश के विकास और आत्मनिर्भर भारत निर्माण का जो सपना संजोया उस ओर बढ़ते हुए उन्होंने देश और राजनीति की दिशा एवं दशा ही बदल दी।
उन्होंने कहा कि मोदी की प्रशासनिक दक्षता का ही परिणाम है कि देश की अर्थव्यवस्था में अप्रत्याशित सुधार हुआ है और आज देश ग्यारहवें से पांचवें स्थान पर आ गया है। उन्होंने दावा किया कि 2024 मे नरेंद्र मोदी ही एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे और राजस्थान में भी भाजपा की सरकार होगी।
उन्होंने मोदी की पुस्तक में उनके मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक के स्वर्णिम कार्यकाल को रेखांकित करते हुए महत्वपूर्ण पुस्तक बताई। कार्यक्रम में सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल आदि मौजूद रहे। रंगमंच भाजपाइयों से खचाखच भरा रहा।