रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में घूस लेते वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जगतपुर में तैैनात इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जगतपुर में तैनात इंस्पेक्टर रामशिला मिश्र भीख गांव में हुई मारपीट के एक मामले की विवेचना कर रहे थे। इस मामले में मारपीट के आरोपियों के नाम हटाने के एवज में उन पर घूस लेने का आरोप है। जगतपुर कस्बे में ही एक होटल में रुपये लेते उनका वीडियो बना लिया गया। रुपये देने वाला शख्स मारपीट करने का आरोपी है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को इंस्पेक्टर का घूस लेते वीडियो वायरल हो गया। वीडियों में दिखाया गया है कि इस मामले में घटना के समय इन्हीं दारोगा ने तीन हजार रुपये लिए थे। फिर विवेचना से नाम हटाने के लिए दस हजार रुपये लिये और जेब में रख लिए। उच्चाधिकारियों को ट्विटर के जरिए पुलिस की घूसखोरी दिखाई गई।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने रविवार शाम को जगतपुर में तैनात इंस्पेक्टर रामशिला मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच श्रेत्राधिकारी डलमऊ विनीत सिंह सौपी गयी है।