पाकपट्टन, 27 नवंबर :- पाकिस्तान के मध्य पंजाब प्रांत के पाकपट्टन में एक पुलिस अधिकारी का नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।
निरीक्षक अरशाद पाकपट्टन के कलयाना पुलिस थाने में तैनात है। निरीक्षक के दो वीडियो वायरल होने के बाद उन पर निगाह रखी जा रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को निरीक्षक को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है।
जियो न्यूज के अनुसार वीडियो में अरशाद बालीवुड विलेन की नकल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह वडाला में 2013 में शूट की गयी अनिल कपूर की फिल्म का डायलाग “ दो वक्त की रोटी कमाता हूं, पांच वक्त की नमाज पढ़ता हूं .. इससे ज्यादा मेरी जरूरत नहीं, और मुझे खरीदने की तेरी औकात नहीं ” बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
दूसरे वीडियो में निलंबित निरीक्षक भारतीय फिल्म के एक गीत पर महिला के साथ नृत्य कर रहे हैं ।
वीडियो के वायरल होने के बाद पाकपट्टन की जिला पुलिस अधिकारी मारिया महमूद ने निरीक्षक को निलंबित कर दिया और अधिकारी स्तर की जांच के आदेश दिये।
जियो न्यूज से बात करते हुए निरीक्षक अरशाद ने कहा, “ सोशल मीडिया पर वीडियो मेरे भतीजे ने लोड किया है।”