लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार पर फोन टेपिंग कराने का आरोप लगाने के दो दिन बाद अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकांउट हैक कराने का आरोप लगाया है।
वाड्रा ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकांउट हैक किये जा रहे हैं। वाड्रा, आगामी विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस की प्रभारी भी हैं। चुनावी तैयारियाें के क्रम में कांग्रेस के उम्मीदवारों के चयन को लेकर यहां स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद वाड्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में सरकार पर उनके परिवार की निजता भंग करने का सनसनीखेज आरोप लगाया।
उल्लेखनीय है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि योगी सरकार उनके करीबियों के फोन कॉल की रिकार्डिंग करा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रिकार्ड की गई फोन कॉल को खुद सुनने का भी आरोप मढ़ दिया।
अखिलेश के आरोप पर वाड्रा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि फोन टेपिंग तो छोड़िये, ये मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकांउट तक हैंक करा रहे हैं। सरकार के पास क्या अब कोई और काम नहीं बचा है।
वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज प्रयागराज में महिला सशक्तीकरण को लेकर जारी की गयी राशि को चुनावी घोषाण मात्र बताते हुए कहा कि महिलाओं को जागरुक करने के लिए कांग्रेस के लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान से डर कर प्रधानमंत्री ने ये घोषणाएं की हैं।
वाड्रा ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा दिया। इससे महिलाएं जाग गई हैं और कह रही हैं कि मेरा हक दो। इसलिए आज मोदी जी को भी झुकना पड़ा। उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा किे उत्तर प्रदेश की महिलाओं, मैंने आपसे क्या कहा था कि अपनी शक्ति को पहचानो। आपकी शक्ति के सामने आज प्रधानमंत्री झुक गए हैं। वे समझ गए है कि महिलाएं खड़ी हो रही है। वरना मोदी ने पिछले पांच सालों में ये घोषणाएं क्यों नहीं की।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में आज मोदी ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं द्वारा संचालित 1.60 लाख स्वयं सहायता समूहाें एक हजार करोड़ रुपए की राशि जारी करते हुए महिला सशक्तीकरण से जुड़ी अन्य योजनाओं को शुरु किया।