अलवर । राजस्थान में अलवर के भिवाड़ी में पानी की टंकी गिरने की घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।
घटना के बाद जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजीव पचार मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। सिंह ने इस मामले में अतिरिक्त मुख्य अभियंता वाटर वर्क्स एवं एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के अधिकारियों को इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी और दोषियों का बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस मामले में जलदाय विभाग द्वारा और एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के अधिकारियों द्वारा दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड और जलदाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है।
उल्लेखनीय है कि आज टंकी के गिर जाने से करीब बीस लोग घायल हो गये थे इनमें छह लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि शेष घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों में तीन लोगों का इलाज भिवाड़ी के अस्पताल में चल रहा है जबकि तीन को अलवर भेज दिया गया। इनमें गंभीर रूप से घायल एक बच्ची भी शामिल है।