अजमेर राजस्थान में जल्द ही एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (आईएचएमएस) लागू की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि इसकी शुरुआत अजमेर जिले के केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय से की जायेगी। इस नयी प्रणाली के तहत मरीज घर से ही सरकारी अस्पताल में पंजीयन करा सकेगा इससे उसे लम्बी कतार में लगने तथा मरीज की बीमारी का रेकार्ड रखने से भी निजात मिल जायेगी ।
राज्य सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक शैलेंद्र कृष्णात्री इस प्रणाली को सफल एवं प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिये दलबल के साथ केकड़ी अस्पताल का दौरा कर चुके हैं।
गौरतलब है कि इस प्रणाली के तहत मरीज की सम्पूर्ण जानकारी भामाशाह आईडी से लिंक रहेगी तथा प्रत्येक बीमार को एक यूनिक एचआईडी नम्बर आवंटित किया जायेगा जिसे बताने पर सम्बन्धित मरीज का सारा रेकॉर्ड सामने आ जायेगा।